Politics

Delhi Samachar – आज से जंतर मंतर पर किसानों ने जमाया डेरा,पढ़िए पूरी खबर….

Published

on

दिल्ली पुलिस की ओर से किसान संगठनों को संसद मार्च की इजाजत मिलने के बाद आज से नौ अगस्त तक पुलिस के घेरे में 206 किसान सिंघु बॉर्डर से रवाना होंगे। पूरे मानसून सत्र के दौरान किसान केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे। नई दिल्ली में किसानों का विरोध, अमेरिका ने नागरिकों को सुरक्षा अलर्ट जारी किया |

बता दें कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ बीते सात महीनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान गुरुवार से प्रतिदिन जंतर-मंतर पहुंचकर प्रदर्शन करेंगे और अपनी मांगें रखेंगे। इसका एलान उन्होंने पहले ही कर दिया था। आज से शुरू होने वाले इस विरोध प्रदर्शन के लिए सोनीपत से 200 किसानों का समूह रवाना हो चुका है। इसके मद्देनजर आज सुबह से ही जंतर-मंतर पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है|

इन्हें भी पढ़ें:-Delhi Samachar – दुनिया को परमाणु संकट में धकेलेगा China,जानिए क्या है इसका राज…?

किसानों के प्रदर्शन के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि देश गवाह है कि ये कृषि कानून बेहद जरूरी और किसानों के हित में हैं। हमने इन कानूनों पर विस्तृत चर्चाएं की हैं। अगर किसान इन कानूनों को लेकर अपनी समस्या बिंदुवार रखते हैं तो हम बातचीत के लिए तैयार हैं।


एक तरफ किसान जंतर मंतर पर प्रदर्शन के लिए कूच कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर गाजीपुर बॉर्डर पर फिलहाल केवल गिनती के किसान मौजूद हैं। वहां बिल्कुल शांति है। सुबह 9:30 बजे चौधरी राकेश टिकैत सिंघु बॉर्डर के लिए निकल गए थे। बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। रोजाना के मुकाबले तीन गुना फोर्स तैनात की गई है। जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाकर हर आने-जाने वाले पर नजर रखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version