Uncategorized

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए, सोशल मीडिया पर जताई नाराज़गी

Published

on

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कड़ा हमला किया है। गुरुवार को विधानसभा में केजरीवाल द्वारा बिभव कुमार का ज़िक्र किए जाने पर मालीवाल ने कड़ा रुख अपनाया।

स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी नाराज़गी जताते हुए लिखा, ‘बेशर्मी की सभी हदें पार कर दीं। अरविंद केजरीवाल जी, जिस व्यक्ति ने मुझे आपके निवास पर आपकी मौजूदगी में मारा, जब वह जेल में था, आपने उसे बचाने के लिए देश के सबसे महंगे वकीलों की टीम खड़ी कर दी। मेरे खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करवाई। अब जब वह व्यक्ति ज़मानत पर बाहर है, आप उसे पार्टी का बड़ा नेता बताते हुए कह रहे हैं कि उसे झूठे केस में फंसाया गया। सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा कि ऐसे लोगों को अपने निवास पर कौन रखता है। इससे उन जैसे लोगों का हौसला नहीं बढ़ेगा तो और क्या होगा?’

स्वाति मालीवाल ने आगे कहा, ‘हर इंसान जो आपके हर गलत काम में साथ दे, वह बड़ा नेता नहीं बन जाता। सिर्फ “वाह सर, वाह सर” कहने वालों को पास रखने का शौक रखने से सच धुंधला होने लगता है। हर दूसरे दिन खुद की तुलना भगवान राम से करवाते हो। इतना अहंकार ठीक नहीं है। जो नेता अपनी पार्टी की महिला सांसद के लिए स्टैंड नहीं ले सकता, वह दिल्ली की महिलाओं के लिए क्या करेगा?’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version