Uncategorized

कानपुर से विचलित कर देने वाला वीडियो सामने आया है, शहर के भैरोघाट में एक बुजुर्ग ठंड से बचने के लिए जलती चिताओं के बीच सोने को मजबूर दिखाई दे रहा है। शायद शहर में शेल्टर होम खत्म हो गए है.!!

Published

on

जलती चिता के बगल में सोते हुए एक बुजुर्ग का वीडियो खूब वायरल हुआ. जब बुजुर्ग से पूछा गया कि ऐसा क्यों किया, तो उसका जवाब था कि बहुत ठंड लग रही थी. सर्दी से बचने का जब कोई उपाय नहीं सूझा, तो जलती हुई चिता के पास जाकर लेट गया. मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर का है. इसके बाद सोशल मीडिया पर कानपुर प्रशासन को लेकर कई सवाल उठने लगे. असर यह हुआ कि कुछ ही समय बाद कानपुर नगर निगम की टीम भैरव घाट पर पहुंची, जहां से वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद बुजुर्ग को तलाश किया गया और उन्हें पास ही में बने रैन बसेरे में ले जाया गया. अधिकारियों की पूरी टीम मौके पर पहुंची अपर नगर आयुक्त प्रतिपाल सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था. इसमें एक बुजुर्ग शख्स चिता के बगल में लेटा हुआ दिख रहा था. जब हमारी टीम मौके पर पहुंची, तो वह बुजुर्ग वहीं मिला. पता चला है कि उसका खुद का एक मकान है.मगर, आस-पास के लोगों कहना है कि उनके घर में कई व्यक्तियों की मौत हो चुकी है. इसके कारण वह बुजुर्ग घर पर न रहकर घाट पर रहते हैं. उनसे गुजारिश की गई है कि वह घाट पर न रहकर पास ही बने रैन बसेरे में रहें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version