Uncategorized

लोहे की राॅड से पिटा, कुत्तों द्वारा यौन शोषण… बवाना में नशा मुक्ति केंद्र के स्टाफ की गुंडागर्दी

Published

on

VID-20240110-WA0051राजधानी दिल्ली में युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए  दिल्ली में विभिन्न जगहों पर नशा मुक्ति केंद्र चलाया जाता है। जिससे की युवाओं को नशे की  इस बुरी लत से छुटकारा दिलाया जा सके। आपको बता दें बवाना औचंडी रोड पर भी एक नशा मुक्ति केंद्र, जिसका नाम प्रतिज्ञा है। उसके अंदर कई सारे युवाओं को रखा गया है जिन्हें नशे की बुरी लत लग चुकी है। लेकिन यह जो प्रतिज्ञा नाम का नशा मुक्ति केंद्र है यहां पर युवाओं को उनके परिजन इसलिए छोड़ जाते हैं ताकि उनके नशे की लत को छुड़ाया जा सके, ना कि इसलिए कि उन्हें बुरी तरीके से मारपीट कर अधमरा कर दिया जाए। जी हां बिल्कुल सही सुना आपने, इस प्रतिज्ञा नाम के नशा मुक्ति केंद्र के अंदर मरीजों का इलाज करने के बजाय लोहे के रोड से पीटा जाता है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस प्रतिज्ञा नाम की नशा मुक्ति केंद्र से निकला खुद एक मरीज कह रहा है। आपको बता दे की पीड़ित के परिजन कुछ दिनों पहले इस नशा मुक्ति केंद्र से उसे लेकर चले गए थे। लेकिन प्रतीज्ञा नशा मुक्ति केंद्र के कुछ स्टाफ कल पीड़ित के फैक्ट्री में गए और उसे जबरन वहां से उठाकर नशा मुक्ति केंद्र लेकर आए और वहां पर उसे बेरहमी से पीटा गया।उनका कहना है की नशा मुक्ति केंद्र के जितने भी स्टाफ है वह सभी मिलकर इनको पहले तो राॅड से पीटते हैं उसके बाद उनके ऊपर कुत्तों को छोड़ दिया जाता है और कुत्तों द्वारा उनका यौन शोषण करवाया जाता है। हालांकि कल शाम जिस वक्त मरीज के साथ ये सब कुछ हो रहा था उसी समय मरीज के परिजन वहां पहुंचते हैं, और फिर उसे वहां से निकाल कर पुठ खुर्द के वाल्मीकि हॉस्पिटल में भर्ती कराते हैं जहां पर उसका इलाज किया जाता है। पीड़ित का कहना है कि ऐसा उसके साथ पहली बार नहीं बल्कि पहले भी तीन से चार बार हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version