Uncategorized

Delhi एनसीआर में कोरोना की वापसी: Corona JN1 से हो जाएं अलर्ट, दिल्ली में कोरोना के सात नए मामले।

Published

on

दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर कोरोना की वापसी हो गई है। दिल्ली में सात लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दिल्ली ही नहीं देश में भी स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के नए वेरिएंट जेएन1 को लेकर अलर्ट रहने के लिए कहा है।

वहीं दिल्ली में मंगलवार को तीन कोरोना के नए केस मिले थे। सभी मरीजों का उपचार अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, अब राजधानी में 20 लाख 14 हजार 448 मामले संक्रमण के दर्ज हो चुके है.

विशेषज्ञों ने लोगों से फिर से चेहरे पर मास्क लगाने और भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचने की सलाह दी है। हालांकि आने वाले दिनों में 25 दिसंबर क्रिसमस और एक जनवरी को लोग नए साल के जश्न में डूबने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि आगे स्थित बिगड़ भी सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version