Uncategorized

Delhi: दिल्ली में आवारा पशु का आतंक, गाय के हमले से हुई शख्स की मौत।

Published

on

Traffic moves slowly as a group of stray bulls walk on a road in New Delhi May 5, 2005. An Indian court has ordered officials to clean up one of the biggest menaces prowling the wide avenues, luscious parks and crowded bazaars of the capital New Delhi – holy cows. About 35,000 cows and buffaloes roam free in Delhi in the heart of north India’s Hindu “cow belt”, sharing roads with hordes of monkeys, camels and stray dogs and killing scores of people every year in gorings and traffic accidents. REUTERS/Kamal Kishore KK/CCK – RTRA7NM

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से आवारा जानवरों का आतंक देखने को मिला। जिसने न सिर्फ एक शख्स को मारा बल्कि उसे मार ही डाला। ताजा मामला दिल्ली के जवाहर पार्क खानपुर इलाके का है. यहां 42 साल के सुभाष कुमार झा नाम के शख्स पर एक गाय ने हमला कर दिया. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया. मगर, रास्ते में ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

आपको बता दें, सुभाष नामक व्यक्ति अपने बेटे को स्कूल छोड़ने के लिए देवली बस स्टैंड पर पहुंचा था. इस दौरान एक आवारा गाय ने उसपर हमला कर दिया. हमले का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है. इसमें साफ तौर से दिख रहा है कि किस तरह गाय सुभाष पर हमला कर रही है. आसपास में खड़े लोग उन्हें बचाने की भी कोशिश कर रहे  हैं.

मृतक के परिजनों ने बताया कि हमने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि इस तरह की कोई घटना हो जाएगी. दिल्ली जैसे शहर में जहां देश के तमाम बड़े-बड़े नेता रहते हैं. वहां एक जानवर के हमले से किसी की जान चली जाएगी. साफ तौर से यह बड़ी लापरवाही है.

हालांकि, यह घटना गुरुवार सुबह के समय की है। के परिजनों का कहना है की यह कोई आवारा गाय नहीं थी, बल्कि किसी की पालतू गई थी. लोग अपनी गायों को यूं ही सड़क पर छोड़ देते हैं और शाम के वक्त अपने मुनाफे के लिए दूध निकाल कर फिर अगले दिन आवारा छोड़ देते हैं. उन सभी लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, जिनकी लापरवाही के कारण आज एक शख्स की जान  गई है. यदि इन आवारा पशुओं को लेकर जल्द ही कोई सख्त कानून नहीं अपनाया गया तो फिर से कोई बड़ी घटना घट सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version