Uncategorized

Delhi: साउथ दिल्ली के परिवार पर ठंड कहर बनकर टूट पड़ा, अंगीठी जलाकर सोने से एक ही परिवार के 5 लोगों का घुटा दम, 2 की मौत

Published

on

राजधानी दिल्ली में ठंड का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाड़ कपा देने वाली ठंड की वजह से कई लोगों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ रहा है। आपको बता दें साउथ दिल्ली के मैदान गढ़ी इलाके में ठंड से बचने के लिए एक परिवार अपने कमरे में अंगीठी जलाकर सो रहा था जिसकी वजह से एक ही परिवार के 5 सदस्यों का दम घुट गया. साथ ही दम घुटने से 2 वर्षीय बच्चे सहित एक महिला की मौत हो गई. अब तक इस मामले की जांच में किसी भी तरह की गड़बड़ी का पता नहीं चला है.

पुलिस ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को करीब साढ़े छह बजे सफदरजंग अस्पताल से कॉल मिली कि 23 वर्षीय अंजली और उनके 2 वर्षीय बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जांच में पता चला कि 27 जनवरी को दिनेश का परिवार अपने कमरे में अंगीठी जलाकर सो गए थे, जिस रूम में वह सो रहे थे. उसमें दरवाजे के अलावा कोई भी वेंटिलेशन के लिए खिड़की नहीं थी. सुबह जब परिवार के लोगों की रूम में सांस फूलती मिली तो उन्हें तुरंत सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 2 लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और बाकी 3 लोगों का इलाज चल रहा है.

फिलहाल इस मामले में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्यवाही की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version