Uncategorized

Dry Day In Delhi: बीजेपी ने की 22 जनवरी को ड्राई डे में शामिल करने की मांग, दिल्ली सरकार ने छह ड्राई डे का किया एलान

Published

on

दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने चालू वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही के लिए 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस सहित छह ड्राइ डे यानी शुष्क दिवस (Dry Day) का एलान कर दिए हैं. दिल्ली सरकार की ओर से जारी इस बाबत जारी बयान में कहा गया है कि अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. एक आदेश में आबकारी विभाग ने कहा कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, 24 फरवरी को गुरु रविदास जयंती, छह मार्च को स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती, आठ मार्च को महा शिवरात्रि, 25 मार्च को होली और 29 मार्च को गुड फ्राइडे शुष्क दिवस रहेंगे. इस दौरान शराब की बिक्री पर रोक रहेगी.

इस बीच, दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी सहित कई भाजपा नेताओं ने मांग की है कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जाएगा, उस दिन को भी शुष्क दिवस घोषित किया जाए. अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में सरकार की ओर से कोई निर्णय नहीं लिया गया है. दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी सहित कई भाजपा नेताओं ने मांग की है कि 22 जनवरी – अयोध्या में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जाएगा. 22 जनवरी को भी शुष्क दिवस घोषित किया जाए. अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में सरकार की ओर से कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

बता दें कि 31 दिसंबर 2023 को दिल्ली में 24 लाख 726 शराब की बोतल शराब की ब्रिकी हुई थी जो पिछले वर्ष 31 दिसंबर 2022 की तुलना में 3,70,062 ज्यादा थी. इसी तरह साल 2020 में कोरोना महामारी के बावजूद शराब की बिक्री जमकर हुई थी. इस बार भी नए साल पर कोरोना के मामले बढ़ते दिखे, लेकिन फिर भी दिल्ली के लोग नए साल के जश्न में डूबे रहे. साल 2023 के दिसंबर महीने में सबसे ज्यादा काफी ज्यादा शराब की ब्रिकी हुई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version