Uncategorized

Elvish yadav : एलविश यादव ने फोन से अहम सबूत किया डिलीट, कोबरा कांड में नया मोड़

Published

on

यूट्यूबर एलविश यादव की सांपों के जहर सप्लाई करने के मामले में मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है। नोएडा पुलिस ने अब एल्विस और उसके साथ ही विनय और ईश्वर के मोबाइल फोन को गाजियाबाद के निवाड़ी स्थित फोरेंसिक साइंस लैब में भेजा है। तीनों ने मोबाइल फोन से कुछ ऐसे डाटा डिलीट किए हैं जो इस मामले में काफी अहम है। उन्होंने चैट के अलावा कई तस्वीरें और वीडियो भी डिलीट किया है। एलविश यादव पर रेव पार्टी करने और उसमें सांपों का जहर पहुंचने का आरोप है। माना जा रहा है कि फोन का डाटा रिकवर होते ही एलविश समेत सभी आरोपियों की मुश्किलें बढ़ सकती है।

आपको बता दें, सभी आरोपियों के मोबाइल में सांपों की तस्करी और रेव पार्टी के कई राज दफन है। पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था के पदाधिकारी ने बीते साल एलविश यादव और उसके साथियों पर सांपों के जहर का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए सेक्टर 49 थाने में केस दर्ज कराया था। संस्था के सदस्य ने एक स्टिंग ऑपरेशन किया था। इसमें 9 सांप और 20 एमएल सांपों का जहर पांच सपेरों के पास मिला था। सभी को जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version