Business

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा बदमाश दीपक बॉक्सर मैक्सिको से गिरफ्तार

Published

on

नई दिल्ली। बड़ी खबर मेक्सिको से आ रही है। दिल्ली पुलिस ने अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई के सहयोग से मोस्ट वांटेड गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को मेक्सिको में गिरफ्तार किया है। दीपक की एक बिल्डर की हत्या समेत अन्य मामलों में तलाश थी। उसके पास से रवि अंतिल नाम का पासपोर्ट बरामद हुआ है। सूत्रों के मुताबिक दीपक बॉक्सर भारत के टॉप टेन गैंगस्टर में शामिल है। पहली बार दिल्ली पुलिस ने विदेश में किसी अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दीपक बॉक्सर को दीपक पहल और पहलवान नाम से भी जाना जाता है। बताया जा रहा है कि इसी हफ्ते दीपक को मेक्सिको से भारत लाया जाएगा
दीपक पर साल 2016 में बहादुरगढ़ में गोगी नाम के बदमाश को दिल्ली पुलिस की हिरासत से छुड़ा लेने का भी आरोप है। गोगी नाम का बदमाश लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य है। कई और वारदात में भी दीपक बॉक्सर का नाम आया था। इनमें पुलिस पर कातिलाना हमला और मार्च 2021 में बदमाश कुलदीप को गुरु तेगबहादुर हॉस्पिटल से छुड़ा ले जाने के भी केस हैं। दीपक को भारत लाकर दिल्ली पुलिस पूछताछ कर और घटनाओं में उसके हाथ होने के बारे में पता करेगी। साथ ही उसके और कारकूनों की गिरफ्तारी की भी कोशिश की जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version