Uncategorized

दिल्ली : ईडी का शिकंजा , सीएम अरविंद केजरीवाल को पांचवां समन किया जारी

Published

on

एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी  के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को राज्य में आबकारी नीति (Excise Policy) मामले में  प्रवर्तन निदेशालय ने पांचवा समन जारी किया है. वहीं बीजोपी (BJP) नेता हरीश खुराना (Harish Khurana) ने ईडी के समन और जांच एजेंसी के सामने पेश न होने को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लिया है.

उन्होंने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल आपको पांचवी बार समन जारी हुआ है. अब देखना ये कि क्या इस बार आप कानून का सम्मान करेंगे. हरीश खुराना ने कहा “आप (अरविंद केजरीवाल) कानून का सम्मान तो करते नहीं हैं. ये आपका ट्रैक रिकॉर्ड कहता है. आप जितना मर्जी भाग लो कानून के तहत आपको ईडी के सवालों के जवाब देने ही होंगे. सीएम हेमंत सोरेन भी कानून से भागे थे, लेकिन उनको भी ईडी के समाने पेश होना पड़ा और जांच एजेंसी के सवालों के जवाब देने पड़े. आपको भी कानून के सवालों  के जवाब देने हैं. मनीष सिसोदिया के पर्सनल सेक्रेटरी ने अपने बयान में साफ कहा है आपकी मौजूदगी में और आपके घर पर पांच से 12 फीसदी कमीशन का ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट किया गया. अरविंद केजरीवाल आपको इन सवालों के जवाब देने हैं.”बीजेपी नेता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने 300 करोड़ के मनी ट्रेल का जिक्र किया. उन सवालों के जवाब आपको (अरविंद केजरीवाल) ) देने हैं. अरविंद केजरीवाल आप जितना मर्जी ईडी से भाग लीजिए, जितना मर्जी आप बेचारा पॉलिटिक्स करने की कोशिश कीजिए. आखिर एक न एक दिन आपको कानून का सम्मान करके ईडी के सवालों का जवाब देना होगा. आप जितना मर्जी भाग लीजिए भाग नहीं सकते, इसलिए बेचारा पॉलिटिक्स खेलना बंद कीजिए और ईडी के सामने पेश होकर उनके सवालों के जवाब दीजिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version