Uncategorized

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर कोर्ट में सुनवाई आज

Published

on

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट दिल्ली आबकारी घोटाला मामले कि आरोपी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मेडिकल चेकअप के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल को शामिल होने की अनुमति देने की मांग पर सुनवाई करेगी।

वहीं , सीएम केजरीवाल की नियमित जमानत याचिका पर राऊज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई शुरू हो रही है। स्पेशल जज न्याय विंदु की अदालत में ये सुनवाई चल रही है। ED की तरफ से ASG एस वी राजू और केजरीवाल के वकील विक्रम चौधरी अदालत में मौजूद हैं। विक्रम चौधरी ने अदालत को बताया कि केजरीवाल की गिरफ्तारी और रिमांड को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित किया हुआ है।

बता दें, 14 जून को कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन को नोटिस जारी किया था 14 जून को सुनवाई के दौरान केजरीवाल की ओर से पेश वकील और हरिहरन ने कहा था कि केजरीवाल के मेडिकल चेकअप के दौरान उनकी पत्नी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जुड़े रहने की अनुमति दी जाए।

दरअसल केजरीवाल के वकील ने कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री है, एक राष्ट्रीय पार्टी के मुखिया है, उसने समाज को कोई खतरा नहीं है, यह मामला अगस्त 2022 से लंबित है, केजरीवाल को 2024 में गिरफ्तार किया गया, सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई के अपने आदेश में कहा था केजरीवाल निचली अदालत में ज़मानत याचिका दाखिल कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version