Uncategorized

रोहित शर्मा की झंडा गाड़ने वाली फोटो से बौखलाए फैंस, सोशल मीडिया पर जमकर काटा बवाल

Published

on

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा पिछले कई दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं। बता दें, कुछ दिनों पहले ही भारत ने टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था और उस वक्त हर कोई जश्न में डूबा हुआ था. भारतीय क्रिकेटर भी फाइनल जीतने के बाद जीत का जश्न मना रहे थे. उस वक्त कप्तान रोहित शर्मा ने भी जश्न के दौरान भारत के झंडे को मैदान में गाड़ दिया था. रोहित शर्मा की ये तस्वीर काफी वायरल हुई और इससे रोहित शर्मा के इमोशन पर बात हुई. अब रोहित शर्मा ने इस फोटो को सोशल मीडिया अकाउंट पर इसे अपनी प्रोफाइल फोटो बना लिया। जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स में उन्हें तिरंगे के सम्मान का पाठ पढ़ाना शुरू कर दिया है।

बता दे, इस बार रोहित शर्मा एक नए विवाद की वजह से सुर्खियों में आए हैं। यह विवाद रोहित शर्मा द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर लगाई गई नई प्रोफाइल फोटो को लेकर खड़ा हुआ है। कई लोगों का कहना है कि फोटो में भारतीय झंडे का अपमान हो रहा है और कई नियमों के तहत इसे गलत बताया जा रहा है. ऐसे में जानते हैं कि आखिर बवाल क्यों हो रहा है और किस आधार पर झंडे के अपमान की बात कही जा रही है.

हालांकि, जिस फोटो को लेकर विवाद शुरू हुआ है वह दरअसल रोहित शर्मा ने 8 जुलाई की शाम को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अपने एक्स अकाउंट के प्रोफाइल पर लगा दी थी. इस फोटो में वो बारबाडोस के मैदान में इंडियन जर्सी में भारतीय झंडे को मैदान में गाड़ रहे हैं. यह फोटो 29 जून 2024 का है, जिस दिन टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच खेला गया था. अब इसी फोटो पर उन्हें लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। उनके फैंस उन पर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान कनिका आरोप लगा रहे हैं।

दरअसल, एक प्रोफाइल पर जो फोटो लगी है। इसमें कहा जा रहा है कि जब रोहित शर्मा ये झंडा जमीन में गाड़ रहे हैं तो ये झंडा जमीन से टच हो रहा है और झंडे का कुछ हिस्सा जमीन पर है. ऐसे में सोशल मीडिया पर भारतीय झंडा संहिता के एक नियम का हवाला देते हुए कहा जा रहा है कि भारतीय झंडे के जमीन पर गिराना और उसके जमीन पर टच होना गलत है. हालांकि रोहित का मकसद शायद क्रिकेट जगत में भारत के दबदबे को दिखाना था लेकिन फैंस को यह विदेशी धरती पर राष्ट्रीय ध्वज के साथ ऐसा करना गलत लगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version