Uncategorized

BJP पर ‘आप’ नेता सौरभ भारद्वाज का हमला, कहा – शराब घोटाले में नाम मनी ट्रेल मिला और ना सबूत

Published

on

सुप्रीम कोर्ट से राज्यसभा सांसद संजय सिंह को जमानत मिलने के बाद आप के नेता सौरभ भारद्वाज भाजपा व इडी पर हमलावर दिखें। आम आदमी पार्टी नेता आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जांच एजेंसियों पर सवाल खड़े किए हैं. आतिशी ने कहा कि पिछले 2 साल से लगातार AAP के नेताओं को एक-एक कर झूठे आरोपों मे जेल डाल दिया गया. उन्होंने कहा की कथा शराब घोटाले में ना तो मनी ट्रेन मिला और ना कोई सबूत।

आतिशी ने बताया – मनी ट्रेल कहां है ये कोर्ट ने पूछा. 2 साल से कोई मनी ट्रेल खोज रहे हैं. आज जब कोर्ट ने पूछा तो ED के पास जवाब नहीं था. आतिशी के मुताबिक, AAP नेताओं के खिलाफ गवाह तैयार किए गए. लोगों को धमकाकर, डराकर अप्रूवर बनाया गया. लोगों ने जब AAP के खिलाफ कुछ नहीं बोला तो उन्हें तोड़ा गया और फिर केजरीवाल और बाकी नेताओं के खिलाफ बयान दिलवाए गए. आज पूरे देश को पता चल गया कि तथाकथित शराब घोटाला झूठे गवाहों के आधार पर खड़ा है. ऐसे में संजय सिंह को जमानत मिलने से भाजपा व इडी की साजिश का पर्दाफाश हो गया है।

AAP नेता आतिशी ने कहा कि जब तक आम आदमी पार्टी का हर नेता, विधायक, कार्यकर्ता में आखिरी सांस तक बची है. वो केजरीवाल जी के नेतृत्व में इस देश को बचाने के लिए और देश के लोगों को एक बेहतर जिंदगी देने के लिए, काम करते रहेंगे. 

सौरभ भारद्वाज ने कहा – सुप्रीम कोर्ट ने लंच तक कोई ठोस सबूत लेकर आने का समय दिया वरना इन्हें बेल दे दी जाएगी. इस पर ED कुछ नहीं बता पाई. PMLA एक्ट जिसमें अक्सर बेल नही मिलती है इतने ठोस कानून हैं. फिर भी संजय सिंह को बेल मिली. ये लोकतंत्र की जीत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version