Politics

Corona महामारी को लेकर सरकार पर सवाल उठाने वालों को PM Modi ने दिया जवाब…….

Published

on

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बीजेपी की पार्लियामेंट्री पार्टी की बैठक के दौरान कोरोना वायरस महामारी को लेकर सरकार पर सवाल उठाने वालों को करारा जवाब दिया। आगे उन्होंने कहा पहले जब महामारी होती थी, तब लोग बीमारी से कम और भूख से ज्यादा मरते थे, लेकिन हमने किसी को भूखे नहीं रहने दिया और 80 करोड़ लोगों को लगातार राशन दिया।

BJP की पार्लियामेंट्री पार्टी की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने पार्टी के सांसदों को सलाह दी और कहा कि सत्य यानी सरकार के काम को जनता तक पहुंचाइए। सत्य को जनता तक पहुंचाना हमारी पहली प्राथमिकता है। कोरोना वायरस हमारे लिए राजनीति नहीं, बल्कि मानवता का विषय है।AIIMS डायरेक्टर ने की Schools खोलने की वकालत, बोले- बच्चों की Immunity मजबूत

बता दें कि PM मोदी ने बीजेपी सांसदों से कहा कि आप लोगों को कोरोना वायरस के खिलाफ भारत कैसे लड़ा और दुनिया में क्या स्थिति रही, उसके बारे में तुलनात्मक तौर पर बताएं। इसके साथ ही पीएम मोदी ने मॉनसून सत्र के दौरान सभी सांसदों को संसद में उपस्थित रहने को कहा।

इन्हें भी पढ़ें –शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा हुए गिरफ्तार,जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर…….

आपको बता दें कि ठक में पीएम मोदी ने कांग्रेस के ऊपर जमकर निशाना साधा और कहा कांग्रेस सब जगह खत्म हो रही है, लेकिन उनको अपनी चिंता नहीं है और हमारी चिंता ज्यादा है। केरल बंगाल और असम हारने के बाद भी उनकी नींद नहीं खुल रही है।

नरेंद्र मोदी ने संसदीय दल की बैठक में कहा कि दिल्ली में 20 प्रतिश फ्रंट लाइन वॉरियर्स भी अभी वैक्सीनेटेड नहीं हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश में कोरोना वैक्सीन की कमी नहीं है। इसको लेकर नकारात्मक माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version