Uncategorized

Delhi crime : दिल्ली के द्वारका में तेज रफ्तार का कहर, मर्सिडीज कार ने मारी टक्कर, एक बुजुर्ग की मौत

Published

on

राजधानी दिल्ली में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिल्ली के द्वारका सेक्टर 18 इलाके में दिखा बड़ा हादसा हो गया है. यहां तेज रफ्तार मर्सिडीज कार (Mercedes Car) ने स्कूटी सवार बुजुर्ग और 4 साल की बच्ची को टक्कर मार दी. घटना के बाद आरोपी कार चालक फरार हो गया. इस हादसे में 70 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि बच्ची का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.

यह घटना बुधवार दोपहर की बताई जा रही है. एक बुजुर्ग अपनी 4 साल की नातिन को लेकर द्वारका सेक्टर 18 स्थित स्कूल से घर लौट रहे थे. उसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी. इससे बुजुर्ग और बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर मारने के बाद मर्सिडीज कार ड्राइवर कार लेकर मौके से फरार हो गया.

हालांकि, इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। घटना की सूचना राहगीरों ने बुजुर्ग के परिजनों को दी. जब परिजन मौके पर पहुंचे तो पता चला कि मर्सिडीज कार टक्कर मारकर गई है. वहां से गुजर रहे एक कार सवार  ने मामले की सूचना पुलिस को दी और घायल बुजुर्ग व बच्ची को तुरंत द्वारका के इंदिरा गांधी हॉस्पिटल में पहुंचाया. अस्पताल पहुंचने के बाद बुजुर्ग की मौत हो गई और बच्चे की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

परिजनों का कहना है कि उन्होंने खुद इलाके के सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर पुलिस को सौंपे. बावजूद इसके पुलिस इस मामले में कोई भी कार्यवाही नहीं कर रही है. अभी तक न तो मर्सिडीज कार की पहचान हो सकी है और न ही आरोपी ड्राइवर और उसके मालिक तक पुलिस पहुंच पाई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version