Uncategorized

Delhi Election: दिल्ली में मतदाताओं के लिए अजब गजब ऑफर, वोट डालने पर शॉपिंग से लेकर ब्यूटी पार्लर तक में मिलेगा डिस्काउंट

Published

on

लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में राजधानी दिल्ली में कल यानी 25 मई को मतदान होना है, यहां मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अनोखे उपाय किए गए हैं, दिल्ली के वोटरों के लिए अच्छी खबर है. दिल्ली में वोटिंग को प्रोत्साहित करने के लिए बहुत-सी दुकानों, बाजारों, रेस्ट्रां, पार्लर और सैलून में डिस्काउंट ऑफर का ऐलान किया गया है. मार्केट एसोसिएशन और होटल-रेस्ट्रां की ओर से लोगों को ज्यादा से ज्यादा  वोटिंग के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद से ये कदम उठाया गया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, योर डिस्काउंट शहर के 50 से ज्यादा बाजारों में मिलेगा बाजारों के अलावा पार्लर में भी महिलाओं को डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं, वोटिंग पर कई रेस्ट्रां में खाने पर डिस्काउंट ऑफर किया गया है. ऐसे 171 रेस्ट्रां और होटल हैं, जिन्होंने वोटर्स को मतदान करने पर छूट देने की घोषणा की है. इनमें कई नामी रेस्ट्रां शामिल हैं मसलन, केएफसी ने वोट देने पर लावा केक फ्री में देने की घोषणा की है. टैको बेल  ने फ्री टैको और पेप्सी ब्लैक देने का ऑफर दिया है जबकि पिंड बलूची ने खाने-पीने पर 20 प्रतिशत छूट की घोषणा की है.

चुनाव आयोग ने दिल्ली में कम वोटिंग को लेकर चिंता जाहिर की थी। इसी वजह से ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान केंद्र तक लाने के लिए और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोकतंत्र के महापर्व पर यह खास ऑफर दिया गया है। हालांकि, डिस्काउंट लेने के लिए कुछ शर्तों का भी पालन करना होगा. जो लोग डिस्काउंट लेना चाहते हैं, उन्हें वोट देने का सबूत यानी स्याही लगी अंगुली दिखानी पड़ेगी. साथ ही अपना वोटर आई-कार्ड भी दिखाना होगा. सिर्फ रेस्ट्रां में ही नहीं बल्कि वोटिंग करने वाली महिलाओं को कुछ पार्लर्स में भी डिस्काउंट मिलेगा. दिल्ली के 500 से ज्यादा सैलून ओनर, मेकअप आर्टिस्ट ने फैसला लिया है कि जो भी लोग 25 मई को वोट डालकर 26 मई को ब्यूटी सर्विस लेंगे, उनको 10 से 20 प्रतिशत अतिरिक्त छूट मिलेगी. जोमैटो-स्विगी ने भी खाने के बिल पर डिस्काउंट देने का ऐलान किया है.

मार्केट एसोसिएशन ने वोटिंग को बढ़ावा देने के लिए ये निर्णय लिया है. इस पहल में 50 से ज्यादा बाजार शामिल हैं, जिनमें कश्मीरी गेट, कमला नगर, लाजपत नगर, चांदनी चौक, रोहिणी , करोल बाग़, नेहरी प्लेस के साथ दिल्ली के तमाम और बड़े बाजारों का नाम है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version