Uncategorized

Delhi Metro: ‘ढंग से बोल लो’, लेडीज कोच में चढ़ा शख्स, महिलाओं से करने लगा बद्तमीजी

Published

on

दिल्ली मेट्रो में आए दिन अजीबो गरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं। यहां कभी सीट को लेकर झगड़ा हो जाता है, तो कभी लोग रील बनाने लगते हैं. जिससे अन्य यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. अभी कैसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स नशे में लेडिस कोच में जाकर बैठ जाता है और फिर महिलाओं से बहस करने लगता है। हालांकि DMRC की तरफ से महिलाओं की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाता है. अगर कभी किसी महिला को या फिर किसी अन्य यात्री को भी दिक्कत हो तो वो शिकायत कर सकता है. महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो में एक लेडीज कोच भी होता है. जिसमें पुरुष सफर नहीं कर सकते .

हालांकि, वीडियो किस दिन का है यह स्पष्ट नहीं है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुरुष लेडीज कोच में आ जाता है. वो बाकायदा महिलाओं के विरोध करने पर भी नहीं सुनता. वो चलती मेट्रो की सीट पर बैठ जाता है. बाद में महिलाओं के साथ बद्तमीजी भी करता है. ऐसा कहा जा रहा है कि शख्स शराब के नशे में था. वीडियो के शुरुआत में देखा जा सकता है कि शख्स लेडीज कोच में सीट पर बैठा हुआ है. तभी एक महिला उससे कहती है, ‘आप लेडीज कोच से तो बाहर जाइए.’ फिर एक अन्य महिला कहती है, ‘पांच बार आपको समझा चुकी हूं.’  इसके बाद शख्स खड़ा होता है, और फिर सामने खड़ी महिला से कहता है ‘ढंग से बोल लो’.

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर himani9808 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘मेट्रो में ड्रिंक करने वालों की एंट्री नहीं होनी चाहिए.’ वहीं वीडियो के टेक्स्ट पर लिखा है, ‘लेडीज कोच में बैठ गए ये अंकल. और ऐसे लोग इतनी ड्रिंक करते क्यों हैं, जब खुद को कंट्रोल नहीं कर पाते.’ डीएमआरसी भी ऐसे लोगों का चलन करती है लेकिन अब यह समस्या काफी बढ़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version