Uncategorized

Delhi Rains: एक बार फिर दिल्ली में ठंड दस्तक देने को तैयार, दिल्ली-NCR समेत नोएडा में तेज हवाओं के साथ हुई बूंदाबांदी

Published

on

राजधानी दिल्ली समेत नोएडा और इसके आसपास के इलाकों में पिछले दिनों तेज धूप परेशान करने लगी थी लेकिन पिछले दो दिन से दिल्ली के मौसम में फिर बदलाव हुआ और हल्की ठंड की वापसी हो गई. ठंड के साथ अब दिल्ली के कई इलाकों में तूफान के साथ झमाझम बारिश का अलर्ट है. वहीं कई इलाकों में सुबह-सुबह हल्की बारिश भी हुई. नोएडा में तेज ठंडी हवाएं चल रही हैं और बूंदाबांदी देखी गई. वही दिल्ली- NCR में भी ठंड का एहसास एक बार फिर होने लगा है।

जानकारी के मुताबिक, नोएडा के साथ-साथ दिल्ली के कई इलाके जैसे अलीपुर, बुराड़ी, रोहिणी, बादिली, मॉडल टाउन, करावल नगर, आजादपुर, पीतमपुरा, मुंडाका और पश्चिम विहार व एनसीआर  के लोनी देहात, बहादुरगढ़ के कुछ स्थानों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी. इसके अलावा एनसीआर में गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला के कई स्थानों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश हुई और इसी के साथ ठंड ने एक बार फिर दस्तक दे दी है।

दरअसल, इसका असर अब मैदानी इलाकों पर भी नजर आने लगा है. जिससे ठंडी हवाएं और बारिश की शुरुआत होने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक, मार्च की पहली और दूसरी तारीख को भी दिल्ली में बारिश के साथ आंधी का दौर देखने को मिलेगा यानी इन हफ्ते के अंत तक ठंड से राहत की उम्मीद नहीं, जिससे की ऐसा लग रहा है की फिलहाल गर्मी से लोगों को राहत मिलने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version