Uncategorized

Delhi Samachar -डेरी मिल्क चॉकलेट में है बीफ, जानिए क्या है पूरी सच्चाई

Published

on

सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हुआ, जिसमें दावा किया जा रहा है कि कैडबरी चॉकलेट में बीफ होता है। एक वेबसाइट से लिया गया स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर शेयर​ किया जा रहा है। इसमें कहा गया है कि यदि किसी उत्पाद में जिलेटिन नामक इंग्रेडिएंट होता है, तो इसका मतलब है कि यह गोमांस का प्रयोग करके बनाया गया है।

लेकिन अब कंपनी ने इसपर जवाब देते हुए कहा है कि यह पूरी तरह से भ्रामक है, क्योंकि ये उत्पाद भारत से संबंधित नहीं है। कंपनी ने बताया कि भारत में बेचे जाने वाले उसके प्रोडक्ट में बीफ या किसी भी प्रकार के अन्य मांस का इस्तेमाल नहीं किया जाता है।

ये भी जरुर पढ़ें :-http://कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने ‘द कपिल शर्मा शो’ मे की वापसी,पढ़िए पूरी खबर…..

बता दें कि कैडबरी चॉकलेट में बीफ को लेकर जब से ये मैसेज वायरल हुआ तो कई लोगों ने इस मुद्दे पर जवाब मांगते हुए के लिए कंपनी के आधिकारिक हैंडल को टैग भी किया। वहीं, कंपनी ने उन्हें जवाब देते हुए बताया कि उनके द्वारा साझा किया गया स्क्रीनशॉट भारत में निर्मित मोंडेलेज उत्पादों से जुड़ा नहीं है बल्कि मोंडेलेज इंटरनेशनल अमेरिकी कंपनी है, जो अब ब्रिटिश कंपनी कैडबरी की मालिक है।

इसके साथ ही कंपनी ने जोर देते हुए आगे कहा, ”चॉकलेट के रैपर पर हरे रंग का सर्कल दर्शाता है कि भारत में निर्मित और बेचे जाने वाले सभी उत्पाद 100% शाकाहारी हैं।”खीरा खाने के बाद क्‍यों नहीं पीना चाहिए पानी? ये है बड़ी वजह

आपको बता दें कि कंपनी ने लोगों से किसी भी मैसेज को आगे शेयर करने से पहले उनसे संबंधित तथ्यों को वैरिफाई करने का भी अनुरोध किया। कैडबरी ने कहा कि आप अच्छे से जानते हैं कि इस तरह के नकारात्मक और भ्रामक पोस्ट हमारे सम्मानित और बड़े ब्रांड के प्रति ग्राहकों का विश्वास ​कम कर सकते हैं।

बता दें कि स्क्रीनशॉट में साइट का यूआरएल है, Cadbury.com.au है, जिसका मतलब है कि यह कंपनी की ऑस्ट्रेलिया इकाई की वेबसाइट है। ऐसे में वायरल मैसेज का दावा गलत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version