Uncategorized

Hanuman Janmotsav: राजधानी में हनुमान जयंती पर मंदिरों में लगी भक्तों की‌ भीड़, जय बजरंगबली के जयकारों से गूंज उठी दिल्ली

Published

on

23 अप्रैल 2024 यानी आज राजधानी दिल्ली में हनुमान जयंती मनाई जा रही है। आज हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर सभी हनुमान भक्त भगवान हनुमान की पूजा करते हैं। बता दें, हर साल चैत्र शुक्ल की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है। राजधानी दिल्ली के मंदिरों में सुबह भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु इकट्ठा हुए। श्रद्धालुओं ने हनुमान जी की पूजा अर्चना की।

राजधानी दिल्ली के साथ पूरे देश भर में आज हनुमान जन्मोत्सव की सुबह से ही धूम देखी जा रही है। हिंदू नववर्ष के बाद अब हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भाजपा जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन करेगी। भाजपा ने मंगलवार को एक साथ ढाई सौ से अधिक मंडलों व बूथ पर हनुमान चालीसा का पाठ कराने का निर्णय लिया है। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर राजधानी में हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, प्रभात फेरियां, शोभायात्राएं और इसी प्रकार के अनेक कार्यक्रमों आयोजित किए जाएंगे।

हनुमान जयंती के मौके पर आज दिल्ली के कनॉट प्लेस से लेकर सभी हनुमान मंदिरों में हनुमान जी की पूरी श्रद्धा से पूजा अर्चना की जा रही है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बताया कि भाजपा के सभी कार्यकर्ता इस आयोजन में शरीक होंगे। हर मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा और इसका लाइव कार्यक्रम दिल्ली वाले घरों में बैठकर देख सकेंगे। विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने बताया कि जहांगीरपुरी से एक शोभायात्रा दोपहर 12 बजे निकाली जाएगी। पिछले वर्ष की अधूरी यात्रा को पूर्ण किया जाएगा।

इस दौरान मंदिर प्रांगण में चारों तरफ जय श्री राम, जय बजरंगबली के नारे गूंजे। इसके साथ ही दिल्ली के अन्य जगहों पर जिसमें करोल बाग और चांदनी चौक के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में भी सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ नजर आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version