Uncategorized

Happy Mahashivratri: दिल्ली के प्रहलादपुर के शिव मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, सुबह से जलाभिषेक, पूजा-अर्चना जारी

Published

on

महाशिवरात्रि के दिन पूरे देश के हिंदू धर्म के लोगों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है। सभी हिंदू धर्म के लोगों के मन में देवों के देव महादेव का एक विशेष स्थान है. उनकी पूजा के लिए महा शिवरात्रि का दिन बहुत ही खास होता है. लोगों का मानना है कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोले की पूजा और दर्शन करने से उनका भरपूर आशीर्वाद प्राप्त होता है. यही वजह है कि दिल्ली सहित देश भर के शिवालयों में महा शिवरात्रि पर भगवान भोले की पूजा और जलाभिषेक के लिए भक्तों की भीड़ लाइन में लगी हुई है.

वहीं दिल्ली के प्रहलादपुर जैन कॉलोनी के शिव मंदिर में सुबह से ही लोग भगवान नीलकंठ की पूजा कर उनका जलाभिषेक करने में लगे हुए हैं. भगवान शिव के भक्त अपने ईष्ट को भांग-धतूरे, बेल-पत्र और फूल-माला चढ़ा रहे हैं. ताकि भोलेनाथ की कृपा उन्हें प्राप्त हो.

आपको बता दें, आम दिनों में भी यहां भक्तों का तांता लगा रहता है. आज तो सुबह 4 बजे से ही लोग मंदिर में पहुंचने शुरू हो गए हैं. इसकी तैयारी 2 दिन पहले से ही शुरू हो जाती है. लोगों के भीड़ को देखते हुए मंदिर अधिकारी और स्थानीय युवा लोगों की मदद से भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुरुष और महिला की 2 अलग अलग लाईने लगाई गई।

आज के इस पावन दिन को लेकर हिन्दू धर्म मे भगवान भोले के प्रति विशेष आस्था होती है. आज के दिन लोग महादेव की प्रसन्नता और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए पूजा कर, भांग, धतूरे, बेल-पत्र और दूध आदि से इनका अभिषेक करते हैं. महादेव की पूजा कर लोग सुख-समृद्धि और मनोकामनाओं की पूर्ति की कामना करते हैं. इनकी पूजा से काल सर्प दोष, ग्रह दोष और विष दोष आदि दूर हो जाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version