Business

India: भारत वापस आई अंजू, पाकिस्तान में नसरुल्लाह से शादी करके बन गई थी फातिमा

Published

on

India: छह महीने बाद भारत वापस आई अंजू, पाकिस्तान में नसरुल्लाह से शादी करके बन गई थी फातिमा

अलवर से पाकिस्तान गई अंजू भारत वापस आ गई है. उसकी एक तस्वीर भी सामने आई है. करीब छह महीने पहले वह भारत से पाकिस्तान पहुंची थी. शुरुआत में कहा गया कि वह सिर्फ घूमने वहां गई है, लेकिन फिर उसने अपने पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्लाह से शादी कर ली थी.

वैसे अंजू पहले से शादीशुदा थी. भारत में अरविंद नाम के शख्स से उसकी शादी हो रखी थी. लेकिन यहां अपने बच्चों और पति को छोड़कर वह वैध कागजों के साथ पाकिस्तान चली गई थी.

अभी ये साफ नहीं है कि अंजू हमेशा के लिए भारत लौटी है या फिर वापस पाकिस्तान जाएगी. दरअसल, कुछ दिन पहले ही पाकिस्तानी मीडिया में नसरुल्लाह का एक इंटरव्यू सामने आया था. इसमें उसने कहा था कि वो खुद अंजू को वाघा बॉर्डर तक छोड़ने आएगा. यहां भारत में वो अपने बच्चों से मिलेगी. अगर बच्चे अंजू के साथ पाकिस्तान आना चाहेंगे तो आ सकते हैं. लेकिन अगर वो भारत ही रहना चाहेंगे तो वो उनकी मर्जी है.

नसरुल्लाह ने कहा था कि अंजू सिर्फ बच्चो की खातिर भारत आई है, क्योंकि उसे अपने बच्चों की बहुत याद आती है. लेकिन अब अंजू इस सब पर क्या कहती है ये देखने वाली बात होगी.

अंजू जून में राजस्थान के अलवर से पाकिस्तान पहुंची थीं. ये खबर उस वक्त आई थी जब मीडिया में पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर का मुद्दा छाया हुआ था. इस बीच ये खबर आग की तरह फैली कि अब भारत से एक महिला पाकिस्तान पहुंच गई है.

खबर सामने आने के बाद अंजू ने कहा था कि वो 4 से पांच दिन में लौट आएगी. लेकिन फिर वहां उसने नसरुल्लाह से निकाह कर लिया और नाम बदलकर फातिमा रख लिया.

नसरुल्लाह और अंजू ने निकाह की बात को लंबे वक्त तक छिपाया था. लेकिन बाद में उनकी प्री-वेडिंग का वीडियो और निकाहनामा सामने आया था. अपनी शादी पर अब हाल के एक इंटरव्यू में नसरुल्लाह ने कहा, ‘हमारा उस समय शादी करने का कोई इरादा नहीं था. अंजू सिर्फ कुछ दिन के लिए ही पाकिस्तान आई थीं ताकि मुझसे और मेरे परिवार से मिल सके. लेकिन हालात ही कुछ ऐसे बने कि हमें निकाह करना पड़ गया. अब मैं अंजू से और अंजू मुझसे बहुत प्यार करते हैं.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version