Connect with us

Business

Auto Daddy Customs – Best Car Modification Solutions in Delhi/NCR, by Ansh Choudhary

Published

on

Auto Daddy Customs is a well-known car modification house based in India, founded by Ansh Choudhary. The company specializes in customizing and modifying cars to suit individual preferences and styles. Auto Daddy Customs has gained popularity for its unique designs, attention to detail, and quality workmanship.

Ansh Choudhary, the founder of Auto Daddy Customs, is a passionate car enthusiast with an eye for detail. He has always been interested in cars and has been modifying them since his teenage years. With a keen interest in automotive engineering and design, Ansh started Auto Daddy Customs to provide car enthusiasts with a one-stop-shop for all their car modification needs.

The team at Auto Daddy Customs comprises of skilled professionals who are well-versed in car modification techniques. The company uses state-of-the-art technology and high-quality materials to ensure that each car modification project is completed to the highest standard.

Auto Daddy Customs offers a wide range of car modification services, including custom body kits, interior modifications, engine upgrades, and suspension modifications. The company also provides paint jobs and wrapping services to give your car a unique and personalized look.

One of the most popular services offered by Auto Daddy Customs is their custom body kits. These body kits are designed to enhance the aesthetic appeal of the car while also improving its performance. The body kits are made using high-quality materials such as carbon fiber and are designed to fit perfectly on the car.

Auto Daddy Customs offers a wide range of customization options, including Custom Seats, Steering Wheels, Armoured, Bodykits, Facelifts, Recliners, Body Wraps, Detailing, Ceramic coating, Alloy Wheels, Interior, Exhausts, Tuning and Dashboard modifications. The team can also install high-quality audio systems and entertainment systems to give your car a luxurious feel.

Engine upgrades are another popular service offered by Auto Daddy Customs. The team can install high-performance components such as turbochargers, superchargers, and exhaust systems to boost the car’s power output. Suspension modifications are also available to improve the car’s handling and performance.

Auto Daddy Customs has gained a reputation for providing high-quality car modification services at reasonable prices. The company prides itself on its customer service and ensures that each client is satisfied with the work done on their car. The team is always happy to discuss new ideas and offer suggestions to help clients achieve their desired outcome.

In conclusion, Auto Daddy Customs is a premier car modification house based in India, providing a wide range of customization services for car enthusiasts. With the passion for cars and attention to detail, Ansh Choudhary and his team have made Auto Daddy Customs a trusted name in the car modification industry. The company’s commitment to quality workmanship and customer satisfaction has helped it earn a loyal customer base and cement its position as one of the leading car modification houses in India.

 

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Business

Delhi : नरेला में बैंक के बाहर 80 लाख रुपए लेकर निकले व्यापारी से लूट।

Published

on

By

बाहरी उत्तरी दिल्ली के नरेला में बैंक के बाहर 80 लाख रुपए लेकर निकले व्यापारी से लूट। व्यापारी 80 लाख रुपए लेकर स्कूटी से चला था तभी एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने हवाई फायरिंग की और उसे जमीन पर गिराकर 80 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए । फिलहाल नरेला थाना पुलिस जांच में जुटी अभी तक लुटेरों का सुराग नहीं।
दिल्ली में क्राइम की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। आज शुक्रवार को दोपहर बाद विनोद नाम का व्यापारी नरेला की नई अनाज मंडी के पास बैंक से 80 लाख रुपए लेकर निकला था और स्कूटी में पैसे रखकर जैसे ही चलने लगा तो एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने उसे रिवाल्वर की बट मारकर नीचे गिरा दिया और दो हवाई फायरिंग भी की और 81 लाख रुपए लूटकर लुटेरे मौके से फरार हो गये ।
– फिलहाल नरेला थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है अभी तक लुटेरों का सुराग नहीं लग पाया है। लेकिन लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं ने दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं।

Continue Reading

Business

INA मेट्रो ट्रैक पर एक शख्स ने कूदकर आत्महत्या कर ली।

Published

on

By

दिल्ली मेट्रो ,,देर शाम (शनिवार) करीब 7.30 बजे के करीब। INA मेट्रो ट्रैक पर एक शख्स ने कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक देर शाम उन्हें करीब 7.38 पर एक शख्स के मेट्रो के समनर कूदने की कॉल मिली थी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। तो पता चला प्लेटफार्म नम्बर 2 पर बदली तरफ जाने वाली मेट्रो ट्रैक पर करीब 30 साल का एक शख्स ट्रैक पर पड़ा हुआ है। जांच में मृतक की पहचान अजितेज के रूप में हुई। जो सत्य निकेतन का रहने वाला था। फिलहाल पुलिस मृतक की बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है जांच शुरू कर दी है

Continue Reading

Business

Delhi: जिस दीवार पर उभरी खाटू श्याम की छवि…. मालिक ने दीवार काले पेंट से रंगवाई।

Published

on

By

दिल्ली में जिस दीवार पर उभरी खाटू श्याम की छवि…. मालिक ने दीवार काले पेंट से रंगवाई।

राजधानी दिल्ली के उत्तर पूर्वी स्थित हर्ष विहार इलाके में पांच दिन पहले एक खाली प्लॉट की दीवार पर बाबा खाटू श्याम की छवि दिखाई दी थी. जिसके बाद वहां स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी.

उनका कहना है कि बाबा ने साक्षात दर्शन दिए है. जिसके बाद भजन कर प्रसाद बांटे गए। तो वहीं हर्ष विहार का नाम बदलकर खाटू श्याम धाम भी रख दिया गया। लेकिन उस खाली प्लॉट के मालिक ने उस दीवार को काले रंग से पेंट करवा दिया. जिसकी वजह से स्थानीय लोगों में गुस्से का माहौल है.

बता दें, इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रतिमा के ठीक नीचे अपना दरबार लगा दिया था. बता दें कि जिस खाली प्लॉट की दीवार पर बाबा खाटू श्याम की प्रतीमा उभरी थी वहां पर प्लॉट के मालिक ने पुलिस प्रशासन के सामने ही दीवार को काले रंग से पेंट कराकर बाबा की छवि को मिटाने का प्रयास किया.

जिसके बाद श्रद्धालु बेहद आक्रोशित हुए। बताया जा रहा है कि भीड़ देख प्लॉट का मालिक काफी ज्यादा परेशान हो गया था. जिसके चलेत उसने यह किया. क्योंकि लोग यहां मंदिर बनाने के बारे में सोचने लगे थे.

वहीं श्रद्धालुओं का कहना है कि खाटू श्याम की प्रतिमा वाली जगह पर अब एक मंदिर का निर्माण किया जाना चाहिए क्योंकि भगवान इस तरह किसी भी दीवार पर नहीं दिखते। इसके कई वीडियोज और फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जब से लोगो को इस बात की भनक लगी है, तभी से हजारों की तादाद में लोग हर्ष विहार के C-ब्लॉक की गली नंबर 31 में पहुंच रहे हैं।

Continue Reading

Trending