Connect with us

Narela News

Delhi -: नरेला के भोरगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कर्मचारियों ने भागकर बचायी जान #delhisamachartv #delhisamachar

Published

on

Delhi -: नरेला के भोरगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कर्मचारियों ने भागकर बचायी जान

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Business

Delhi : नरेला में बैंक के बाहर 80 लाख रुपए लेकर निकले व्यापारी से लूट।

Published

on

By

बाहरी उत्तरी दिल्ली के नरेला में बैंक के बाहर 80 लाख रुपए लेकर निकले व्यापारी से लूट। व्यापारी 80 लाख रुपए लेकर स्कूटी से चला था तभी एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने हवाई फायरिंग की और उसे जमीन पर गिराकर 80 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए । फिलहाल नरेला थाना पुलिस जांच में जुटी अभी तक लुटेरों का सुराग नहीं।
दिल्ली में क्राइम की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। आज शुक्रवार को दोपहर बाद विनोद नाम का व्यापारी नरेला की नई अनाज मंडी के पास बैंक से 80 लाख रुपए लेकर निकला था और स्कूटी में पैसे रखकर जैसे ही चलने लगा तो एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने उसे रिवाल्वर की बट मारकर नीचे गिरा दिया और दो हवाई फायरिंग भी की और 81 लाख रुपए लूटकर लुटेरे मौके से फरार हो गये ।
– फिलहाल नरेला थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है अभी तक लुटेरों का सुराग नहीं लग पाया है। लेकिन लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं ने दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं।

Continue Reading

Business

INA मेट्रो ट्रैक पर एक शख्स ने कूदकर आत्महत्या कर ली।

Published

on

By

दिल्ली मेट्रो ,,देर शाम (शनिवार) करीब 7.30 बजे के करीब। INA मेट्रो ट्रैक पर एक शख्स ने कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक देर शाम उन्हें करीब 7.38 पर एक शख्स के मेट्रो के समनर कूदने की कॉल मिली थी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। तो पता चला प्लेटफार्म नम्बर 2 पर बदली तरफ जाने वाली मेट्रो ट्रैक पर करीब 30 साल का एक शख्स ट्रैक पर पड़ा हुआ है। जांच में मृतक की पहचान अजितेज के रूप में हुई। जो सत्य निकेतन का रहने वाला था। फिलहाल पुलिस मृतक की बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है जांच शुरू कर दी है

Continue Reading

delhi News

दिल्ली : फूड एंड बेवरेज काउंसिल का गठन,‘द रोलिंग प्लेट’ डायरेक्टर जहान खुराना बने अध्यक्ष

Published

on

By

*दिल्ली में फूड एंड बेवरेज काउंसिल का गठन, जहान खुराना बने अध्यक्ष*
*रेस्टॉरेंट इंडस्ट्री की आवाज़ बनेगा F&B काउंसिल, दिल्ली में हुआ गठन*

*फूड इंडिस्ट्री के व्यापारियों को सहूलियत का माहौल देना होगा लक्ष्य: जहान खुराना,अध्यक्ष*

दिल्ली में चैम्बर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) ने फूड एंड बेवरेज काउंसिल (F&B Council) का गठन किया है जिसके माध्यम से इस सेक्टर में काम कर रहे लोगों के लिये व्यापार के नये आयाम खुलेंगे। Food & Bewerage Council का अध्यक्ष द रोलिंग प्लेट के संस्थापक और एमडी जहान खुराना को बनाया गया है। वहीं दिव्य कोहली इसके उपाध्यक्ष नियुक्त किये गये हैं।
दिल्ली विधानसभा में आयोजित एक कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर रामनिवास गोयल और सीटीआई के अध्यक्ष ब्रजेश गोयल की मौजूदगी में दो इकाइयों का गठन किया गया जिसमें F&B काउंसिल भी शामिल है।
सीटीआई के अध्यक्ष ब्रजेश गोयल ने इस मौके पर जहान खुराना की टीम को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि इस इंडस्ट्री में व्यापार कैसे और बेहतर हो सके और व्यापारियों की यदि कोई समस्या है तो वो सरकार तक पहुँचे इसी लक्ष्य के साथ फूड एंड बेवरेज काउंसिल का गठन किया गया है।
F&B Council के अध्यक्ष और The Rolling Plate के संस्थापक जहान खुराना इंडस्ट्री में लगभग दो दशक से सक्रिय हैं और इस दौरान उन्होंने कई ब्रांड्स और फ्रेंचाइजी मॉडल लौंच किये हैं। क्लाउड कीचेन और रेडी टू ईट फूड सेक्शन में भी इन्होंने अपने ब्रैंड को स्थापित किया है।
फूड एंड बेवरेज काउंसिल के अध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर जहान खुराना ने सीटीआई का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनका उद्देश्य इंडस्ट्री में शामिल सभी व्यापारियों के लिये बेहतर बिज़नेस का माहौल तैयार करना होगा। काउंसिल के अध्यक्ष होने के नाते व्यापारियों की आवाज सरकार तक पहुँचाने में भी वो अपनी भूमिका पूरी सक्रियता से निभाएँगे। इस समय क्लाउड किचन के माध्यम से ऑनलाइन रेस्टॉरेंट्स का कॉन्सेप्ट बहुत तेजी से उभर रहा है और जहान खुराना की कंपनी ‘द रोलिंग प्लेट’ अब तक सबसे ज्यादा ब्रांड्स के साथ इस मार्केट में सफलता के साथ काम कर रहा है। जहान खुराना उन बिज़नेसमैन में शुमार हैं जिन्होंने दिल्ली में सबसे पहले क्लाउड कीचेन के माध्यम से ऑनलाइन रेस्टॉरेंट्स के अलग अलग ब्रांड्स लौंच किये और इसके साथ भी अब पैकेज्ड रेडी टू ईट फूड में भी देश विदेश तक इनका ब्रांड पहुँच रहा है। ऐसे में काउंसिल का अध्यक्ष बनाये जाने के बाद इनका कहना है कि ये इंडस्ट्री में और लोगों को भी कम लागत में बेहतर व्यापार के अवसर का फायदा उठाने में मदद करेंगे।

Continue Reading

Trending